BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- मैं रोज गौ मूत्र का सेवन करती हूं, इसलिए मुझे नहीं हुआ कोरोना

भोपाल. बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गौ मूत्र अर्क पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर हो जाता है. इससे कोरोना वायरस (Corona virus) से भी बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी गौ मूत्र अर्क लेती हूं. इसकी वजह से मुझे कोई दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही मुझे अभी तक कोरोना नहीं हुआ. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मानें तो सभी लोगों को देशी गाय पालना चाहिए.

बीजेपी सांसद ने कहा कि कुछ लोग मेरे गायब होने की बात कर रहे हैं. साथ ही मेरे ऊपर इनाम घोषित कर रहे हैं. ये लोग संवैधानिक अपराध कर रहे हैं, उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता. अपराधियों को दंड देना ईश्वर का काम है. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वह भोपाल में एक करोड़ पौधे लगवाएंगी. साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पौधों को जीवन दिया जा सके.

इससे पहले बेरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक और अजीबोगरीब दावा सामने आया था. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने गौ मूत्र के नियमित सेवन से कोविड संक्रमण न होने का दावा किया था. विधायक सुरेंद्र सिंह के इस दावे को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में विधायक सुरेंद्र सिंह खुद गौ मूत्र पीते नजर आ रहे थे. वो दावा कर रहे थे कि वो नियमित गौ मूत्र का सेवन करते हैं, जिससे वो पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं. इतना ही नहीं एमएलए सुरेंद्र सिंह सभी को गौ मूत्र पीने की सलाह दे रहे थे. उनका दावा है कि गौ मूत्र के नियमित सेवन से कोरोना ही नहीं कोई भी बीमारी से निपटा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here