शिप्रा नदी हादसा: सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव बरामद, महिला आरक्षक की तलाश जारी

शिप्रा नदी में हुए कार हादसे के बाद चल रही खोजबीन के दौरान सोमवार को सब-इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा का शव भैरवगढ़ पुल के नीचे बरामद हुआ। हादसे में महिला आरक्षक आरती पाल और कार की तलाश अभी भी जारी है।

सीएसपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर का शव हादसे के स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर भैरवगढ़ ब्रिज के पास मिला। इससे पहले रविवार सुबह उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव भी इसी स्थान से बरामद किया गया था। पुलिस और रेस्क्यू टीम महिला आरक्षक और लापता कार को ढूंढने में जुटी हुई है। हादसा शनिवार रात 9 बजे हुआ था, जब कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई थी। कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें से अब तक दो की लाशें मिल चुकी हैं।

चार नाव और 65 गोताखोर अब भी महिला आरक्षक को खोजने में लगे हुए हैं। घटना के समय नदी का बहाव तेज और जलस्तर बढ़ा हुआ था, जिससे कार तेजी से बह गई। पुलिस ने बताया कि संभवतः टीआई अशोक शर्मा ने गाड़ी गिरते ही कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, क्योंकि उनके हाथ में चोट के निशान मिले।

रेस्क्यू अभियान के दौरान कार का बंपर नदी से बरामद हुआ है, जिससे यह पुष्टि हुई कि कार का नंबर एमपी 13 सीसी 7292 है। बंपर एक्सीडेंट स्थल से तीन किलोमीटर दूर मिला। पुलिस का कहना है कि कार मिलने की संभावना अब बढ़ गई है और खोजबीन जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here