शिवपुरी: खेलते मासूम को कुत्ते ने नोंचा, दो घंटे के ऑपरेशन में लगे 95 टांके

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आवारा कुत्तों ने एक चार साल की मासूम बच्चे को बुरी तरह नोंच लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया. इतने समय में कुत्ते ने बच्चे के कान, आंख, गाल और सिर पर अपने दांतों से गहरे घाव कर दिए थे. आनन फानन में बच्चे को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. यह घटना शिवपुरी के श्रीपुर चक गांव की है.

बच्चे का इलाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल किया जा रहा है, जहां दो घंटे चले बड़े कठिन ऑपरेशन के दौरान उसे 95 टांके लगाए गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के चेहरे पर 10 सेंटीमीटर से भी गहरे घाव हैं. वहीं अभी तक उसके आंख की स्थिति साफ नहीं हो सकी है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत में सुधार होने पर आंख और कान के डॉक्टरों को बुलाया जाएगा. अभी डॉक्टरों का पूरा जोर बच्चे की हालत को स्थिर करना है.

पागल था कुत्ता

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के श्रीपुर चक गांव में रहने वाले शुभेंद्र और उनके भाई देशराज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. दो दिन पहले उनका चार साल का बच्चा बंसल चिराड़ अपने घर के बाहर खेल रहा था. इतने में कुत्ते ने उसके ऊपर हमला किया. जब तक पास पड़ोस में मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते, कुत्ते ने बच्चे के पूरे शरीर को बुरी तरह से भभोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक बड़ी मुश्किल से डंडा मारकर कुत्ते को भगाया गया. उनका दावा है कि कुत्ता पागल हो गया था.

हालत सुधरने पर होगा आंख और कान का इलाज

उधर, अस्पताल में भर्ती बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद उसकी हालत में सुधार दिखने लगा है. हालांकि उसकी आंख और कान का इलाज शुरू करने में अभी थोड़ा समय लगेगा. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का ऑपरेशन बहुत मुश्किल से हुआ है और उसे 95 टांके लगे हैं. बता दें कि इसी तरह की घटना कुछ दिन पहले सारदा बालाराम में पढ़ने वाले मासूम छात्र के साथ भी हुई थी. इस छात्र पर भी स्ट्रीट डॉग ने हमला किया था. बच्चे को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया तो उसके 18 घावों पर 107 टांके लगाने पड़े थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here