ग्वालियर: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल एक बार फिर विवादों में हैं। ग्वालियर की रहने वाली तान्या के खिलाफ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। फैजान ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में दी शिकायत में आरोप लगाया कि तान्या मित्तल लगातार अपने बयानों के ज़रिए ग्वालियर शहर की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं।

फैजान का कहना है कि तान्या के सोशल मीडिया और मीडिया इंटरव्यूज़ में दिए जा रहे बयानों से समाज में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई शहर की प्रतिष्ठा को धूमिल न कर सके।

तान्या मित्तल ने हाल ही में बिग बॉस 19 में एंट्री ली थी और तब से वे अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो के दौरान उन्होंने खुद को एक “अत्यंत सम्पन्न परिवार” से बताया था। तान्या ने कहा था कि उनका घर किसी फाइव स्टार होटल से भी अधिक शानदार है, जहाँ हर काम के लिए अलग-अलग नौकर और सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स मौजूद रहते हैं।

उन्होंने अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल का ज़िक्र करते हुए कहा था कि उनके पास कई महंगी कारें हैं, और वे कॉफी पीने के लिए आगरा तक चली जाती हैं जबकि दाल खाने दिल्ली के होटल जाती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि जो बिस्किट वे खाती हैं, वे लंदन से मंगवाए जाते हैं और वे बकलावा खाने के लिए फ्लाइट से दुबई जाती हैं और खाने के तुरंत बाद वापस लौट आती हैं।

तान्या के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जबकि अब उनके खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज होने से विवाद और गहरा गया है। प्रशासन ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच की जा रही है।