राजा के परिवार से मिला सोनम का भाई, बोला- बहन के लिए फांसी ही सही सज़ा

इंदौर में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मामले में सोनम रघुवंशी को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं। बुधवार को गाजीपुर से लौटकर सोनम का भाई गोविंद राजा के केट रोड स्थित घर पहुंचा, जहां उसने भावुकता में सोनम की मां के पैर छूकर माफी मांगी और रो पड़ा।

घर के भीतर दृश्य बेहद मार्मिक था। गोविंद ने राजा की मां से मिलते ही रोते हुए कहा कि उसे अपनी बहन की करतूत पर अफसोस है और वह चाहता है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। गोविंद ने भरोसा दिलाया कि वह खुद पेशी में जाएगा और न्याय की प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेगा।

गोविंद बोला – अब यह परिवार मेरी जिम्मेदारी है

मीडिया से बातचीत में गोविंद ने कहा कि उसने राजा के परिवार से माफी मांग ली है क्योंकि उन्होंने अपना बेटा खोया है। गोविंद ने कहा कि आज से इस परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसकी है। अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी मिलनी चाहिए। उसने यह भी बताया कि गाजीपुर में रहते हुए सोनम का फोन आया था और वह काफी डरी हुई और रोती हुई थी। गोविंद ने कहा कि वह सत्य के साथ है और वकील भी उसी की ओर से नियुक्त किया जाएगा।

अफेयर की बातों से किया इनकार

गोविंद ने यह स्पष्ट किया कि सोनम और राजा के बीच किसी भी प्रकार का प्रेम संबंध नहीं था। वह राखी बांधती थी और राजा उसे बहन मानता था। इन सब बातों को अफवाह बताया गया है।

वजन कर बनाई थी साजिश?

राजा के भाई ने बताया कि शिलांग जाने से पहले सोनम ने खुद और राजा का वजन करवाया था। उसके मुताबिक, सोनम का वजन राजा से 4-5 किलो अधिक था। उन्हें संदेह है कि सोनम यह तय कर रही थी कि वह राजा को अकेले धक्का देने में सक्षम है या नहीं। उन्होंने इसे फिल्म हमराज़ की तर्ज पर साजिश करार दिया।

परिवार ने की फांसी की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि गोविंद लगातार संपर्क में था और उसने पहले ही बता दिया था कि वह सच्चाई सामने लाना चाहता है। विपिन ने कहा कि गोविंद को नहीं पता था कि उसकी बहन इतना बड़ा षड्यंत्र रच रही है, लेकिन अब वह भी चाहता है कि सोनम को मौत की सजा मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here