सिंगरौली (मध्य प्रदेश): जिले के दादर गांव में एक असामान्य दृश्य ने ग्रामीणों को हैरानी में डाल दिया जब एक भैंस अचानक एक घर की 12 फीट ऊंची छत पर चढ़ गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब सुबह के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी। बारिश के चलते जहां भैंस को बांधा गया था, वहां पानी और कीचड़ भर गया। संयोग से भैंस की रस्सी पहले से खुली हुई थी, जिससे वह खुद को कीचड़ से बचाने के लिए इधर-उधर भटकने लगी। इसी दौरान वह गांव निवासी रामसूरत यादव के घर की सीढ़ियों के पास जा पहुंची और छत पर चढ़ गई।
ग्रामीण जब यह दृश्य देखकर हैरान हुए तो पहले तो हँसी में झूम उठे, लेकिन इसके बाद चिंता का माहौल बन गया कि भैंस को सुरक्षित नीचे कैसे लाया जाए। कई घंटे तक ग्रामीणों ने उसे नीचे लाने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो अंततः क्रेन मशीन की मदद ली गई।
कड़ी मशक्कत के बाद भैंस को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं।