इंदौर में ट्रैफिक सुबेदार और सिपाही पर रिक्शा चढ़ाने की कोशिश, चालक पर केस

वाहन चैकिंग कर रहे ट्रैफिक सुबेदार और सिपाही पर रिक्शा चालक ने आटो रिक्शा चढ़ाने की कोशिश की। सिपाही कागजात जांचने के लिए रिक्शा वालों को रुकने का इशारा कर रहा था। सिपाही ने संयोगितागंज थाना में रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सिपाही राजकुमार सिकरवार (264) के मुताबिक वह पूर्वी ट्रैफिक थाना में पदस्थ है और दोपहर करीब सवा 12 बजे एएसपी (ट्रैफिक) अनिल पाटीदार ने नवलखा बस स्टैंड के समीप सुबेदार सुमित बिलोनिया के साथ वाहन चैकिंग व चालानी कार्रवाई करने भेजा था। दोनों शुभम काम्पलेक्स के समीप वाहनों को रोक रहे थे कि अचानक रिक्शा (एमपी 09टी 9513) का चालक तेज रफ्तार में रिक्शा लेकर आया।

राजकुमार ने रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने रिक्शा नहीं रोका और सुबेदार व सिपाही पर चढ़ाने का प्रयास किया। राजकुमार के मुताबिक वह समझ गया कि रिक्शा चालक टक्कर मारने वाला है इसलिए दूर हट गया। उसका पीछा कर हमने आगे जाकर उसे पकड़ लिया और संयोगितागंज थाना में उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया है।

लेफ्ट टर्न खोलकर सुधारा मुसाखेड़ी का ट्रैफिक

मुसाखेड़ी रिंग रोड़ पर ट्रैफिक सुधार के प्रयास जारी है। अफसरों का लगातार निरीक्षण जारी है और वह उसके आधार पर रणनीति बना रहे हैं। ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार के मुताबिक हमने शनि मंदिर की ओर से गलत दिशा में आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बल तैनात किया है। बंद पड़े लेफ्ट टर्न को खोल कर वाहनों की आवाजाही शुरू की गई है। आजाद नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर मार्ग सुगम बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here