मध्य प्रदेश मे तेज बारिश के कारण ट्रैन यात्रा प्रभावित

मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही कुछ अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर सहित 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग और पश्चिम-मध्य रेलवे में बारिश और जलजमाव के कारण इंदौर से चलने वाली 5 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पाराखेड़ा-मोहना स्टेशन के बीच भारी बारिश के चलते ग्वालियर रतलाम स्पेशल और रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया है। वहीं, इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस और देहरादून इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से रवाना होंगी।

ये ट्रेनें कैंसल

  • ग्वालियर से 6 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर रतलाम स्पेशल कैंसल रहेगी
  • रतलाम से 6 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 02125 रतलाम भिंड स्पेशल एक्सप्रेस कैंसल रहेगी

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • इंदौर से 6 अगस्त को चलने वाली 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस गुना-बिना-झांसी चलेगी
  • चंडीगढ़ से 6 अगस्त को चलने वाली 09308 चंडीगढ़-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस वाया ग्वालियर -झांसी-बीना-गुना चलेगी
  • देहरादून से 6 अगस्त को चलने वाली 04318 देहरादून-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-झांसी-बीना-गुना चलेगी

अगले 24 घंटे में ऐसी रहेगी प्रदेश में बारिश की स्थिति

  • ऑरेंट अलर्ट : विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर।
  • यलो अलर्ट : सीहोर, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, सिवनी, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
  • रिमझिम बारिश : सागर, रीवा, होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग।
प्रदेश में इस सीजन अब तक हुई बारिश की स्थिति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here