उज्जैन के महिदपुर में दुर्गेश्वरी सिद्धिविनायक गणेश जी की सवारी के दौरान झांकी को लेकर विवाद पैदा हो गया। सवारी में शामिल एक झांकी ‘लव जिहाद’ पर केंद्रित थी, जिसे लेकर कुछ वर्ग विशेष के लोगों ने विरोध किया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के लोग झांकी के विरोध में तहसील कार्यालय के पास जमा हो गए। इस दौरान झांकी पर कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके। दोनों पक्ष आमने-सामने होते इससे पहले पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा सुनिश्चित की। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है और ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
विवाद का मुख्य कारण झांकी में लगी कुछ तस्वीरें थीं। मोदी मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय ने इन तस्वीरों को हटाने की मांग की, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया और सवारी आगे बढ़ी।