कोरोना से बचान के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में जहां सभी लोग तन मन से वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग कर रहे है वही कुछ कतिपय लोग इस अभियान में बाधा पहुचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही एक मामला टीकाकरण अभियान के दौरान ग्राम लोधीपुरा गांव में सामने आया है जहां बुधवार देर शाम गांव का ही एक युवक अपनी मां के साथ वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचा और हंगामा करते हुए केंद्र के स्टॉफ को लट्ठ, सरिया लेकर मारने दौड़े। ऐसे में महिला एएनएम और सीएचओ जैसे तेसे अपनी जान बचाते हुए केंद्र से भागी। इसकी शिकायत जब एसडीएम से की गयी तो एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवाद करने वाले युवक पर कायमी करवाकर जेल भेज दिया।
दरअसल, समीप के गांव लोधीपुरा में एक दिन पूर्व बुधवार को वैक्सीनेशन केंप लगाया गया था। जहां लोगों को टीके लगाए जा रहे थे, लेकिन इन्हीं में ग्राम के एक युवक दिनेश पिता चंदरलाल भील ने भूखे पेट टीका लगवा लिया और जब वह घर गया तो उसे चक्कर आए और घबराहट हुई। इस पर युवक की मां शांतिबाई और भाई पवन टीकाकरण केंद्र पहुंचे और लट्ठ, सरिया लेकर हमला करने लगे।
उन्होंने लाठी घुमाते हुए टेबिल पर मारी जिससे एएएनएम को बचना पड़ा लेकिन इस हमले में एएनएम का टेबलेट भी टूट गया। वहां मौजूद लोगों ने बचाव करते हुए उनको रोका लेकिन वे लोग नहीं माने। दोनों स्टाफ महिला कार्यरत एएनएम और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने कमरे में छिपकर जान बचाई। हंगामे के बीच वहां मौजूद पंचायत सचिव, जीआरस मेडिकल स्टाप का बवाव करने के बजाया मौके से भाग निकले।
हंगामे के बीच जब एएनएम वहां से आने लगी तो उनका रास्ता रोका और स्कूटी की चाबी निकालकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने एएनएम के साथ झूमाझटकी भी की । लेकिन एएनएम ने हिम्मत दिखाते हुए वहां से ब्यावरा पहुंची। एएनएम ने संबंधितों पर कार्रवाई का आवेदन देकर बताया कि कि युवक व उसकी मां ने उपद्रव करते हुए मारने की कोशिश की।
मामले में हंगामा करने वाले उक्त युवक पवन भील के विरूद्घ प्रकरण दर्ज कर एसडीएम ने जेल भेज दिया। इस मामले में चिकित्सकों का कहना है कि जिस युवक ने टीका लगवाया था वह खाली पेट ही टीका लगवाने आया था जिससे उसे घबराहट व चक्कर आने की शिकायत हुई है। टीकाकरण के आधा घंटा बाद तक केंद्र पर ही बैठाया जाता है। उक्त युवक नहीं बैठा और घर चला गया। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना था कि टीका लगने के बाद चक्कर आना, घबराहट होना, बुखार, बदन दर्द यह सब लक्षण सामान्य है।