वंदेभारत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, ड्राइवर की सतर्कता ने बचाया

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से भोपाल की ओर बढ़ रही थी। तेज आंधी और बारिश के चलते प्रेमतालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन अंडरपास की लोहे की छड़ें हवा में झुककर सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गईं।

हालांकि, ट्रेन के चालक की सतर्क नजर और तत्परता के चलते एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। जैसे ही ट्रैक पर रुकावट नजर आई, उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को समय रहते रोक लिया।

डेढ़ घंटे तक बाधित रही रेल सेवा

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच राहत कार्य शुरू हुआ। कर्मचारियों ने ट्रैक पर गिरी लोहे की छड़ें काटकर हटाईं, जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे लाइन को दोबारा शुरू किया गया।

तेज मौसम ने बढ़ाई मुसीबत

रायसेन और आसपास के इलाकों में तेज आंधी और बारिश के चलते पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे झुक गए और कई कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा। प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here