जिले की क्वारी नदी में पानी आ गया है। यह नदी गर्मी के दिनों में लगभग सूखी रहती है। यह पानी विजयपुर व अगरा गांव व उसके आस-पास के जंगलों में बारिश के कारण बहकर आया है। इसके साथ ही चंबल में मौजूद स्टॉप डेम खोल दिए गए हैं, जिसकी वजह से क्वारी नदी लबालब हो गई है। जल संसाधन विभाग की माने तो इस पानी से आस-पास के गांव का ग्राउण्ड वाटर लेवल बढ़ जाएगा।
यहां बता दें कि क्वारी नदी में आमतौर पर न के बराबर पानी रहता है। इसका कारण यह है कि बारिश के अलावा इसके पानी का अन्य कोई श्रोत नहीं है। इसकी वजह से यह अधिकांश: सूखी रहती है। इस नदी में पानी न रहने से इसके आस-पास के गांवों में वाटर लेवल बहुत नीचे चला जाता है। जिससे गांव वालों के सामने पेयजल तक की समस्या आ जाती है। दूसरी तरफ पानी न होने से इस नदी के आस-पास मौजूद खेतों की सिंचाई नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से उपज नहीं होती है। खेत बेकार पड़े रहते हैं
इन गांव के किसानों को फायदा
क्वारी नदी में पानी आने के बाद जिन गांव के लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। उनमें गलेता, सितौरा, ऐरोली, पेड़ा गांव तथा सुजानगढ़ी मुख्य रुप से शामिल हैं। इन गांवों के लोग अब, न केवल पेयजल के संकट से निकल जाएंगे बल्कि इस पानी से सिंचाई कर खेती कर सकेंगे।
15 जून को खोल दिए गए स्टॉप डेम
चंबल के बीहड़ में मौजूद स्टॉप डेमों को 15 जून को खोल दिया जाता है। इसके बाद इनको 15 सिंतबर के बाद आखिरी बारिश के बाद बंद कर दिया जाता है। इस बार भी इन डेम को खोल दिया गया है। यह डेम क्वारी नदी के आस-पास बने हुए हैं। यह अंबाह तथा पोरसा क्षेत्र में बने हुए हैं। स्टॉप डेम खोलने की मुख्य वजह बाढ़ को रोकना है। अगर स्टॉप डेम को नहीं खोलें तो बाढ़ जा जाएगी क्योंकि रुका हुआ पानी गांवों में भर जाएगा। इसकी वजह से इन्हें बारिश से पहले ही खोल दिया जाता है।
जल संसाधन विभाग की माने तो अभी बारिश में क्वारी नदी में और अधिक पानी आएगा। इससे इसके आस-पास मौजूद गांवों के किसानों को और अधिक लाभ होगा। वह अपने खेतों की भरपूर सिंचाई कर सकेंगे।