मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है, जिससे कई इलाकों में बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के 33 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज़ हवाओं और बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है, साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी सहित कुल 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
1 से 4 मई तक बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 1 से 4 मई के बीच प्रदेश में गरज-चमक, तेज़ हवा, बारिश और ओले गिरने की आशंका है। सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह स्थिति बनी हुई है। 3 मई को छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना, मंडला और बालाघाट में ओलावृष्टि की विशेष संभावना जताई गई है।
कुछ जिलों में गर्मी चरम पर
हालांकि बारिश से कुछ स्थानों पर राहत है, वहीं कई इलाकों में तापमान बढ़ा है। शाजापुर 43.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। रतलाम (43.6), उज्जैन (43.4), गुना और नरसिंहपुर (43.2) डिग्री तापमान के साथ पीछे रहे। इंदौर में पारा 42, भोपाल में 42.5, जबलपुर में 40.2 और ग्वालियर में 39.6 डिग्री तक पहुंच गया।