अजित पवार गुट के 12 विधायक शरद पवार खेमे में हो सकते हैं शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी संगठन सचिव बीएल संतोष और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बीच चुनाव आयोग 18वीं लोकसभा की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की रिपोर्ट और नए सांसदों के नामों की सूची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेगा। वे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति को सूचित करेंगे कि सबसे बड़ी पार्टी या मोर्चा गठबंधन कौन है जिसके पास बहुमत है और किसका सरकार बनाने का दावा आगे बढ़ रहा है। इसके बाद बहुमत दल के दावे पर राष्ट्रपति उस दल या गठबंधन के मनोनीत नेता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं। 

एनडीए की सहयोगी एनसीपी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि 10-15 एनसीपी विधायकों के शरद पवार के संपर्क में होने की संभावना है। रोहित पवार ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अजित पवार खेमे के 12 नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। 18 शरद पवार खेमे के संपर्क में हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को पुनर्निर्धारित किया गया है। पहले यह 8 जून को आयोजित होने वाला था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल एनडीए संसदीय बैठक में भाग लेने के लिए आज दिल्ली   पहुंचेंगे। बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी शामिल होंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here