नागपुर। शहर के चंकापुर इलाके में माता-पिता द्वारा मोबाइल फोन खरीदने से मना करने पर आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा ने रविवार दोपहर अपने घर में आत्महत्या कर ली। छात्रा ने दुपट्टे से फंदा बनाकर जान दे दी।

पुलिस ने बताया कि घटना हनुमान मंदिर के पास स्थित घर में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया। मृतक छात्रा ऑनलाइन गेम्स खेलने की शौकीन थी और लंबे समय से फोन की मांग कर रही थी। घटना के समय वह घर में अकेली थी, क्योंकि उसकी मां और बहन बाहर गई थीं।

परिवारिक सूत्रों ने बताया कि छात्रा की अचानक आत्महत्या से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

यह घटना राज्य में हाल ही में घटित कुछ ऐसे ही दुखद मामलों की याद दिलाती है। इस महीने की शुरुआत में छत्रपति संभाजीनगर में 16 वर्षीय लड़के ने भी मोबाइल न मिलने पर आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा पिछले साल महाराष्ट्र में एक 15 वर्षीय लड़के ने भी अपने जन्मदिन पर मोबाइल न मिलने के कारण अपनी जान दे दी थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल और ऑनलाइन गेम्स पर बढ़ती निर्भरता किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है और माता-पिता व समाज की जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।