मुंबई। गुरुवार शाम संधर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना शाम लगभग सात बजे रेल प्रशासन को मिली। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
घटना स्टेशन के पास पोल नंबर 2/418 के पास हुई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर मोटरमैनों की अचानक हड़ताल के दौरान कुछ यात्री पटरियों पर उतर गए, जिसके चलते ट्रेन की चपेट में आ गए।
घायल यात्रियों को तुरंत पास के जे.जे. अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता ने बताया कि एक यात्री की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
रेल प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। लोहमार्ग पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना किस परिस्थितियों में हुई और किन कारणों से यात्री ट्रेन की चपेट में आए।
यात्री संगठनों ने सवाल उठाया है कि CSMT पर बिना अनुमति पटरियों पर उतरने वाले मोटरमैनों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी। सूत्रों के अनुसार, मुंब्रा हादसे के बाद अभियंताओं पर दर्ज एफआईआर और मध्य रेलवे व लोहमार्ग पुलिस के बीच चल रहे गुप्त तनाव की वजह भी इस घटना के पीछे कारक हो सकती है।