लाडकी बहिन योजना से 9 लाख महिलाएं बाहर, अगली किस्त को लेकर जानें अपडेट

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना से नौ लाख महिलाएं बाहर हो गई हैं, क्योंकि जांच के दौरान उनमें अनियमितता पाई गई थी. वहीं, अभी तक फरवरी माह की किस्त अभी तक लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा नहीं हुई है. महिलाएं पूछ रही हैं कि आखिरकार उसे पैसे कब मिलेंगे, क्योंकि फरवरी खत्म होने को है, लेकिन उसे अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है, लेकिन अब इस संबंध में एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस महीने की 1,500 रुपये की राशि जल्द ही लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा होने की संभावना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धनराशि प्यारी बहनों के खातों में जमा की जा सकेगी. कुछ तकनीकी कारणों से यह धनराशि अब तक जमा नहीं हो पाई थी. हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि यह पैसा लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा किया जा सकता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धनराशि नये नियमों के अनुसार जमा की जाएगी. यह योजना जो शुरू में केवल महिलाओं के लिए थी. उन्हें हर महीने 1500 रुपये का भुगतान किया जाता था.

नौ लाख नाम योजना से बाहर

हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है और यह बात सामने आ रही है कि केवल जरूरतमंद बहनों को ही योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो महिलाएं मापदंड पूरा नहीं करती हैं, उन्हें योजना से बाहर रखा जा रहा है.

इस सत्यापन के बाद अब तक कुल 9 लाख बहनें बाहर हो चुकी हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ पुरुषों ने भी इस योजना में खाते खोल रखे थे. यह बात सामने आई कि कुछ लोगों के नाम पर कई खाते थे. इस योजना में कई अनियमितताएं प्रकाश में आईं. अब लाभार्थियों के लिए कई मानदंड लागू कर दिए गए हैं.

इस स्क्रीनिंग से सरकार को 1620 करोड़ रुपये की बचत हुई है. 9 लाख बहनों की बर्खास्तगी से सरकार को 1620 करोड़ रुपए की बचत हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त विभाग द्वारा 3 करोड़ 490 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं.

जनवरी में महिलाओं को मिली थी रकम

जनवरी माह की 1,500 रुपये की राशि बहनों के खाते में जमा करा दी गई. बहरहाल, फरवरी महीना बीत चुका है और अब खत्म होने वाला है, आज 27 तारीख है, लेकिन अभी तक मेरी प्यारी बहनों के खातों में कोई पैसा जमा नहीं हुआ है.

हालांकि, चर्चा है कि आज यह पैसा महिलाओं के खातों में जमा हो जाएगा और उन्हें इस महीने 1,500 रुपये मिलेंगे. बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण प्यारी बहनों के खातों में पैसा जमा नहीं हो पाया है. इसलिए, जैसे ही ये तकनीकी समस्याएं हल हो जाएंगी, महिलाओं के खातों में जल्द ही पैसा जमा हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here