महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक युवक पर आठ हमलावरों ने मिलकर घातक हमला किया। तलवार और दरांती जैसे धारदार हथियारों से करीब दो मिनट तक चलाए गए इस हमले की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
यह घटना अंबरनाथ इलाके में हुई, जहां पीड़ित युवक की पहचान सुधीर ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुधीर अपनी कार के लिए कुछ जरूरी पार्ट्स खरीदने पास की एक ऑटोमोबाइल दुकान में गया था। इसी दौरान हमलावर अचानक दुकान में घुस आए और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
CCTV फुटेज में दिखा हमला
सोशल मीडिया पर सामने आए फुटेज में देखा जा सकता है कि सुधीर दुकान में प्रवेश करता है और कुछ ही सेकंड बाद आठ युवक हथियारों के साथ भीतर घुस आते हैं। फुटेज में हमलावरों को तलवारों और दरांतियों से लगातार वार करते हुए देखा गया है। हमले से बचने के लिए सुधीर दुकान के एक कोने में छिपने की कोशिश करता है, लेकिन हमलावर लगातार प्रहार करते रहते हैं। एक हमलावर दुकान में रखा स्टूल उठाकर सुधीर पर फेंकता है, जबकि दूसरा ईंट मारते हुए नजर आता है।
हमले में सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर पर गहरी चोटें आई हैं।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच शुरू
घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अंबरनाथ पश्चिम थाने में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में घटना का संबंध पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।