महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने मुंबई में इफ्तार पार्टी के दौरान कहा कि, ये त्योहार हमें साथ रहना सिखाते हैं। हमारी असली ताकत एकता में निहित है।' उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है। अगर कोई हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की हिम्मत करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उनके इस बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, 'ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है।'
दिशा सालियान की मौत मामले में बोले नारायण राणे
वहीं इस दौरान दिशा सालियान की मौत मामले में नारायण राणे ने कहा कि, 'दिशा सालियान के पिता को हाईकोर्ट जाना पड़ा क्योंकि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उनके पिता को लगा कि उन्हें पुलिस से न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए वो हाईकोर्ट गए।
उद्धव से बातचीत का वाकिया भी किया साझा
इस दौरान उन्होंने एक वाकिया साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, उद्धव ठाकरे के पीए, जो अब शायद विधायक हैं, ने मुझे फोन किया। मैं भी उस समय घर जा रहा था और उन्होंने (पीए) कहा कि उद्धव ठाकरे मुझसे बात करना चाहते हैं... उन्होंने (पीए) पूछा क्या आप बात करेंगे? मैंने पूछा कि वो (उद्धव ठाकरे) कहां हैं और उन्हें फोन दें। जैसे ही उन्होंने (उद्धव ठाकरे) फोन रिसीव किया, मैंने कहा जय महाराष्ट्र। उन्होंने (उद्धव ठाकरे) मुझसे पूछा कि क्या मैं अब भी जय महाराष्ट्र कहता हूं, तो मैंने कहा कि मैं मरते दम तक जय महाराष्ट्र कहता रहूंगा। जय महाराष्ट्र मातोश्री की संपत्ति नहीं है, ये छत्रपति शिवाजी महाराज की संपत्ति है... उन्होंने कहा, 'मैंने (प्रेस में) कहा कि एक मंत्री इसमें शामिल हैं... वह (आदित्य ठाकरे) मंत्री थे जब सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की यह घटना हुई... हर कोई इसके बारे में जानता था, और सबूत भी थे'।
भाजपा नेता ने उद्धव-आदित्य पर साधा निशाना
वहीं दिशा सालियान मामले में भाजपा नेता राम कदम ने कहा, 'क्या दिशा के पिता को यह अधिकार नहीं कि उनकी बेटी की हत्या के मामले में उन्हें न्याय मिले?.. दिशा सालियान के परिवार को न्याय मिलकर रहेगा। आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे को इस बात का जवाब देना होगा कि बार-बार दिशा सालियान का नाम आने के बाद उनके हाथ क्यों कांपते हैं?'