महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा, हम लाडली बहन योजना तक ही सीमित नहीं हैं। हम अपनी सभी बहनों, माताओं और बेटियों को भी साल में तीन एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए पैसे देंगे, जिनकी आय 2.5 लाख रुपये प्रति साल से कम है।
'महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य'
अजित पवार ने कहा, हमारी बहनों, माताओं और बेटियों को लाडली बहन योजना के तहत 46 हजार करोड़ रुपये और राज्य में कई योजनाओं के तहत 65 हजार करोड़ रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। कई राज्यों के पास इतना बजट भी नहीं है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वह आत्मविश्वास महसूस करें और किसी पर निर्भर न रहें।
'विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार को चुने'
उन्होंने बारामती क्षेत्र की जनता से आगामी विधानसभा चुनावों में महायुति सरकार को चुनने की अपील की और लोगों से किसी अन्य पार्टी पर भरोसा न करने पर की बात कही। अजित पवार ने कहा, मैं यह भी कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र के लोगों को यह सोचना चाहिए कि आगामी विधानसभा चुनावों में आपको इस योजना को लागू करने के लिए महायुति सरकार को चुनना होगा ताकि आपको पैसा मिलता रहे। मैं किसी अन्य पार्टी पर भरोसा न करने का आग्रह करता हूं क्योंकि वे आएंगे और झूठे आश्वासन देंगे।
वहीं उन्होंने एक्स पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रैली की एक झलक भी साझा की और लिखा, एनसीपी का बड़ा परिवार! आज लोगों ने हम पर दिखाए गए भारी भरोसे के कारण हमें आत्मविश्वास के साथ अगला कदम उठाने की नई ताकत दी है!
'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना की घोषणा
बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत में, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और राज्य के वित्त मंत्री ने मौजूदा मानसून सत्र के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना की घोषणा की, जिसके तहत 21 से 60 साल की सभी महिलाओं को प्रति माह 1500 दिए जाएंगे। यह योजना मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना से प्रेरित है। बजट पेश करते हुए अजित पवार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन की घोषणा कर रहे हैं यह योजना जुलाई 2024 से लागू होगी।
जुलाई महीने से ही मिलेगा योजना का लाभ- अजित
अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के सभी लाभार्थियों को जुलाई से लाभ मिलेगा, भले ही उनका दस्तावेज अगस्त या उसके बाद पूरा हो जाए। अजित पवार ने कहा, हमने आवेदन की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ाने का भी फैसला किया है और 60 वर्ष की उम्र के बजाय 65 वर्ष की आयु तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जैसा कि पहले घोषित किया गया था।