महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला हुआ है. इस हमले में वो जख्मी हो गए हैं. उनका सिर फट गया है. देशमुख नागपुर काटोल में चुनावी सभा को संबोधित करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ. पथराव किसने किया, अभी ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

काटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं. वो यहां से मौजूदा विधायक भी हैं. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चरण सिंह ठाकुर को उतारा है. सलिल देशमुख एनसीपी (शरद पवार) के प्रत्याशी हैं. शनिवार को काटोल मेंआम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सलिल के प्रचार के लिए किया था.

गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं लोग

सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, किसान विरोधी और विदर्भ विरोधी गठबंधन सरकार से लोग तंग आ चुके हैं. आने वाले चुनाव में लोग वोट देकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे. एक अन्य सभा में अनिल देशमुख ने बेटे के लिए वोट मांगे थे. उन्होंने काटोल नरखेड विधानसभा क्षेत्र के खैरगांव के ग्रामीणों से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने कहा, नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों से बातचीत कर किसान विरोधी गठबंधन को उजागर किया. वहीं, रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी प्रत्याशी चरण सिंह ठाकुर के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला था. शिवराज ने कहा, दिवंगत बाल ठाकरे को अपने बेटे को सत्ता के लिए विचारधारा से भटकते देखकर दुख हो रहा होगा.