मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी केस में आरोपी आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट में आज दोपहर फिर सुनवाई होगी. मिली जानकारी के मुताबिक करीब दोपहर ढाई बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी. आर्यन और अरबाज की जमानत को लेकर कल बहस पूरी हो चुकी है. इसके बाद कोर्ट आज जमानत पर अपना फैसला सुना सकती है.
स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान ने हाई कोर्ट में बेल की गुहार लगाई थी. मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान का पक्ष रखने के लिए भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सामने आए है. उन्होंने कल हाईकोर्ट में आर्यन का पक्ष रखा. उन्होंने आर्यन खान की गिरफ्तारी को अवैध बताया और इस कार्रवाई पर एनसीबी को कठघरे में खड़ा किया.
आज कोर्ट सुनाएगी फैसला?
कोर्ट ने मंगलवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुन ली है. इसके बाद अगली सुनवाई के लिए बुधवार यानी आज का समय दिया है. कोर्ट आज आर्यन खान की जमानत को लेकर अपना फैसला सुना सकती है. वहीं मामले में दो आरोपियों को जमानत मिल गई है. विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने यह जमानत अर्जी मंजूर की है. अविन साहू और मनीष राजगरिया को जमानत मिल गई है. वी. वी. पाटील की खंडपीठ ने इनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. इन दोनों को एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के मामले में अरेस्ट किया था.