महाराष्ट्र की सियासत में फिर से एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना आमने-सामने हैं. एकनाथ शिंदे गुट के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि शिवसेना ठाकरे गुट के नेता और पांच सांसद शिवसेना में शामिल होंगे. इससे राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है. इस बीच, अब उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा पर कड़ा पलटवार किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर आप मर्द की औलाद हो तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को छोड़कर हमसे लड़ें. हम आपको दिखा देंगे कि असली शिवसेना किसकी है.” इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि अगर आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर फोड़ देंगे.

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यदि कोई बाघ की खाल पहन लेता है तो वह बाघ नहीं बन जाता. इसके लिए उसके पास बाघ का दिल होना चाहिए. मेरे काम से प्रभावित होकर सभी दलों के लोग मुझसे मिलने आते हैं, लेकिन हम इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं.

महाराष्ट्र में ऑपरेशन टाइगर पर गरमाई सियासत

उन्होंने कहा था कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मेरे वर्षा निवास के दरवाजे सभी के लिए खुले थे. आज भी मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. ये तो बस ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. कल्याण, भिवंडी और ठाणे संभागों से शिवसेना ठाकरे गुट के कई असंतुष्ट नेता शिवसेना में शामिल हो गए हैं.

एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लोगों को शिवसेना पर भरोसा है और जब वे हार जाते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं. महाराष्ट्र की जनता पहले ही उन्हें विधानसभा में 440 वोल्ट का झटका दे चुकी है, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पाए हैं. शिंदे ने यह भी कहा कि लोगों ने एक बार उनकी पिटाई की थी, लेकिन उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटा था.

शिंदे पर उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला

इसके बाद उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की आलोचना का जवाब दिया है. उन्होंने नाम लिए बिना कड़ा हमला किया. उद्धव ठाकरे ने कहा, “अगर आप मर्द की औलाद हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को किनारे रखिए और हमसे लड़िए. हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना किसकी है.”