टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अश्विन की जगह लेने आया ये खिलाड़ी

मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है. आर अश्विन के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने ये बड़ा फैसला किया. अश्विन ने ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था, अब उनकी जगह तनुष कोटियान को मौका दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खिलाड़ी मंगलवार को मेलबर्न के लिए उड़ान भरेगा. तनुष कोटियान भी अश्विन की तरह ही ऑफ स्पिनर हैं और वो लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. हाल ही में इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में भी खेलने का मौका मिला था.

तनुष कोटियान का करियर

तनुष कोटियान 26 साल के हैं और इस खिलाड़ी ने अबतक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. तनुष के नाम 101 विकेट हैं. बड़ी बात ये है कि उनका फर्स्ट क्लास एवरेज 41 से ज्यादा का है. कोटियान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1525 रन बनाए हैं और उनके नाम 2 शतक और 13 अर्धशतक हैं. कोटियान पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले थे, उन्हें इस टीम ने ओपनिंग कराई थी.

मेलबर्न में मिलेगा मौका?

तनुष कोटियान को भारतीय टीम में शामिल तो कर लिया गया है लेकिन सवाल ये है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? इसके आसार कम ही हैं क्योंकि तनुष बुधवार या गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और मेलबर्न में चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से है. हालांकि आखिरी टेस्ट जो कि सिडनी में होना है वहां उनका मौका बन सकता है. वैसे टीम में जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हैं, उनके रहते तनुष को मौका मिलना मुश्किल है.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तनुष का प्रदर्शन

तनुष कोटियान को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खिलाया गया था जिसमें ये खिलाड़ी पहली पारी में तो खाता नहीं खोल पाया लेकिन दूसरी पारी में तनुष ने 44 रन बनाए. उन्हें मैच में एक ही विकेट हासिल हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here