बीजेपी और आरएसएस की गैंग ही करा रही दंगा..नागपुर हिंसा पर भड़के संजय राउत

महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसक झड़प में अब राजनीतिक आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. पहले AIMIM और शिवसेना यूबीटी ने सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना नेता संजय राउत का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा है.

नागपुर हिंसा पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है. यह वह जगह है जहां आरएसएस का मुख्यालय है. यह देवेंद्र फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र भी है. वहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? हिंदुओं को डराने, अपने ही लोगों से उन पर हमला करवाने और फिर उन्हें भड़काकर दंगों में शामिल करने का यह एक नया पैटर्न है.

संजय राउत ने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की क्या जरूरत है. सरकार ही बजरंग दल वालों की है. लोगों को क्यों भड़का रहे हैं. आपको जो चाहिए वो खुद कर लो, आपकी सरकार है. उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे के नाम पर ये लोग कुछ भी कर रहे है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है.

शांति बनाए रखने की अपील

वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील की और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि पुलिस महल इलाके में पथराव और तनावपूर्ण स्थिति को संभाल रही है. वह पुलिस के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने पुलिस से लोगों के साथ सहयोग करने को भी कहा है. वहीं गडकरी ने फडणवीस के सुर में सुर मिलाते हुए लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here