शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खंडाला घाट के पास एक कंटेनर के ब्रेक फेल हो जाने से बड़ा हादसा हो गया। कंटेनर ने तेज रफ्तार में आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक के बाद एक करीब 18 से 20 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना दत्ता फूड मॉल के समीप हुई, जो इस मार्ग पर एक व्यस्त स्थान माना जाता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर तेज गति से नीचे की ओर आ रहा था और अचानक ब्रेक फेल हो जाने के बाद वह बेकाबू हो गया। वह रास्ते में आई कई गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया। हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में भय का माहौल फैल गया।

भीषण हादसे के बाद 5 किलोमीटर लंबा जाम

यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई जब एक्सप्रेसवे पर पहले से ही भारी वाहन दबाव था। सप्ताहांत होने के कारण इस मार्ग पर रोज़ाना लगभग डेढ़ से दो लाख वाहन गुजरते हैं। हादसे के बाद सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ियां फंस गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। देखते ही देखते एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है, और ट्रैफिक को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे की जांच की जा रही है कि ब्रेक फेल की वजह तकनीकी खामी थी या मानवीय लापरवाही।