मनुस्मृति अपनाकर आपने पहले ही समाज बांट दिया… महाराष्ट्र में खरगे का बीजेपी पर पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे पर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. महा विकास अघाड़ी का घोषणा पत्र जारी करते हुए खरगे ने कहा कि मनुस्मृति को अपना कर आपने पहले ही समाज को बांट दिया है. आप किसको काटना चाहते हैं? देश की 140 करोड़ जनता को काटेंगे? अब तक तो हम एक रहते हुए आए हैं. बंटना नहीं है इसलिए इंदिरा जी ने तो कुर्बानी दी.

खरगे ने कहा कि देश न बंटे इसलिए राजीव गाधी ने कुर्बानी दी. योगी जी का स्लोगन अलग है. मोदी जी का स्लोगन अलग है. एक का ‘बटेंगे तो कटेंगे’ है तो वहीं दूसरे का ‘एक हैं तो सेफ हैं.’ खरगे ने कहा कि हम तो पहले से ही सेफ हैं, मोदी जी किस सेफ की बात कर रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी का स्लोगन चलेगा या पीएम मोदी का, ये मुझे मालूम नहीं.

खरगे ने कहा कि बीजेपी के नेता संविधान की लाल रंग की किताब को नक्सलियों की निशानी बता रहे हैं जबकि नरेंद्र मोदी खुद 26 जुलाई, 2017 को ऐसी ही प्रति पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को सौंप चुके हैं यानी खुद ही लाल रंग का संविधान राष्ट्रपति को देते हैं और हमें अर्बन-नक्सल बोलते हैं. यह दिखाता है कि ये लोग कितने बड़े झूठे हैं.

मोदी जी ने किया शिवाजी महाराज का अपमान

खरगे ने आगे कहा कि मोदी जी को किसने कहा कि शिवाजी महाराज का इंसल्ट करो. आप (मोदी जी) जहां भी हाथ लगाते हैं, वह गिर जाता है. आप शिवाजी के प्रतिमा को हाथ लगाकर आए, गिर गया. राम मंदिर को हाथ लगाकर आए, वहां पर पानी टपक रहा है. पार्लियामेंट को हाथ लगाया लेकिन वहां भी पानी टपकने लगा. खरगे ने कहा कि हम शिवाजी महाराज की ऐसी कोई मूर्ति नहीं बिठाएंगे कि उद्घाटन करें. उद्घाटन करके दिल्ली पहुंचे और फिर वह गिर जाए. वहां ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब बनाने वाले अच्छे नहीं थे. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है तो मोदी जी ने किया है.

11 साल हो गए, कहां है बुलेट ट्रेन?

खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन के लिए बोला. कहा कि 3 साल में मैं अहमदाबाद से मुंबई चला दूंगा. कितने साल हो गए 11 साल? कहां है आपका बुलेट ट्रेन? इस बीच में बुलेट ट्रेन का पुल भी गिर गया. खंबा भी गिर गया तो झूठ के ऊपर झूठ बोलने वाले क्वालिटी वर्क नहीं करता. गृह मंत्री शाह ने कहा कि मेनिफेस्टो रिलीज करते हुए आज कहा कि हम पांच लाख नौकरियां देंगे. कौन देगा आपको रोका किसने है? पहले बैकलॉग को को क्लियर कर दीजिए. बैकलॉग क्यों नहीं क्लियर करते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here