महाराष्ट्र बिटकॉइन घोटाला मामले में सीबीआई की जांच शुरू, दो मुख्य आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सीबीआई ने बुधवार को महाराष्ट्र में 6,600 करोड़ रुपये के कथित ‘बिटकॉइन घोटाले’ की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में घाटाले में शामिल मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में एक अन्य आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। 

जानकारी के अनुसार यह जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई। एफआईआर में मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज और अजय भारद्वाज का नाम है। अमित की पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है, जबकि अजय अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। 

सीबीआई ने आरोपी गौरव मेहता को किया तलब
इस मामले में सीबीआई ने मामले में आरोपी गौरव मेहता को भी तलब किया और उसे जल्द से जल्द जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है।  बता दें कि पहले ईडी ने आरोप लगाया था कि भारद्वाज बंधुओं ने निवेशकों को धोखा दिया और इसके आधार पर दिल्ली, पुणे और कुछ अन्य जगहों पर एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद सीबीआई की जांच शुरू हुई। 

सुधांशु त्रिवेदी ने दिखाई थी वीडियो क्लिप
यह जांच एक दिन बाद शुरू हुई जब भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप दिखाई, जिसमें एनसीपी (सपा) सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले पर आरोप लगाया गया कि वे एक पूर्व पुलिस कमिश्नर और एक डीलर के साथ मिलकर चुनाव परिणामों को महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के पक्ष में करने के लिए अवैध लेन-देन कर रहे थे। हंलाकि सुले ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि रिकॉर्डिंग में उनकी आवाज नहीं है और भाजपा पर “सस्ती राजनीति” करने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here