मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी रेलवे पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दावा किया कि CSMT पर आरडीएक्स लगाया गया है। हालांकि, इस अज्ञात कॉल के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला।