मुंबई में मासूम की बाल्टी में गिरने से मौत, पुलिस ने दर्ज की आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट

मुंबई के गोरेगांव क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 4 साल की एक बच्ची आकृति यादव की बाथरूम में रखी बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची शारीरिक रूप से दिव्यांग थी और न चल सकती थी, न बोल सकती थी।

बच्ची अपने माता-पिता, दो भाई-बहनों और रिश्तेदारों के साथ राजीव गांधी नगर के एक संयुक्त परिवार में रहती थी। परिवार के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इसके अलावा बच्ची मिर्गी की बीमारी से भी जूझ रही थी और उसका इलाज चेंबूर के एक न्यूरोलॉजिस्ट से चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, पिछले हफ्ते परिवार के घर धार्मिक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें कई रिश्तेदार और मेहमान मौजूद थे। रात देर तक जागने के बाद सुबह बच्ची को उसकी मां ने बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी के अंदर पड़ा पाया। बच्ची का सिर ऊपर और पैर बाल्टी के अंदर थे।

परिवार ने तुरंत एम.वी. देसाई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित किया। दिंडोशी पुलिस ने मौके पर जाकर बच्ची के पिता और परिजनों के बयान दर्ज किए। इस मामले में पुलिस ने एडीआर (Accidental Death Report) दर्ज की और पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here