मुंबई के वर्ली इलाके में हाल ही में हुए सिलेंडर विस्फोट के बाद मेयर किशोरी पेडनेकर पर भाजपा नेता आशीष शेलार की टिप्प्णी मामले में महिला आयोग ने आपत्ति जताई है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने एक ट्वीट में कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की रिपोर्ट तलब की है।
वर्ली इलाके में एक घर में हुए सिलेंडर विस्फोट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी।