महाराष्ट्र में कांग्रेस ने तय किए 62 नाम, नांदेड़ से रवींद्र चव्हाण होंगे उम्मीदवार!

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को दावा किया कि पार्टी ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस की रविवार, 20 अक्टूबर, को सीईसी की बैठक होगी. इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा. इस बीच, राज्य नेतृत्व ने नांदेड़ संसदीय उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण का नाम प्रस्तावित किया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 20 नवंबर मतदान और 23 नवंबर को मतगणना का ऐलान किया है. चुनाव के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.

महाराष्ट्र में कांग्रेस शिव सेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हालांकि महा विकास अघाड़ी की पार्टियों में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. ऐसे में नाना पटोले का यह बयान राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here