कोरोना ( Coronavirus ) से जंग के बीच एक तरफ प्रशासन स्कूलों को दोबारा खोलने में जुटा है। कई राज्यों में एक बार फिर स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन इस बीच महाराष्ट्र से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ( Mumbai ) से ऐसी ही चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। मुंबई के एक स्कूल में 16 बच्चे कोरना पॉजिटिव पाए गए हैं। बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्टूडेंट सभी छात्र 8 वीं से 11वीं कक्षा के बीच के हैं। बच्चों के कोरोना संक्रमित होने से ना सिर्फ प्रशासन बल्कि सरकार की भी टेंशन बढ़ गई है।
कोरोना का कतर कनेक्शन
एक स्कूल के 16 बच्चों में कोरोना का कतर कनेक्शन सामने आया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे। अहतियायत के तौर पर विदेश से लौटे इस शख्स समेत उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में शख्स की कोविड रिपोर्ट निगेटीव आई, लेकिन जांच में बेटा पॉजिटिव पाया गया है।
ये बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता था, वहां के करीब 650 स्टूडेंट्स का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसी टेस्ट की रिपोर्ट में अब तक 16 स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
नवी मुंबई में 15 दिसंबर से स्कूल दोबारा खोले गए थे। महज तीन दिन में स्कूल से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों की भी चिंता बढ़ गई है। दरअसल अभिभावकों ने उद्धव सरकार को खत लिखकर आग्रह किया था कि कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूलों के कारण बच्चे घरों में कुंठित हो रहे हैं, लिहाजा स्कूलों को खोला जाए, जिससे उनकी पढ़ाई की नुकसान ना हो। लेकिन स्कूल खोले जाने के बाद बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से चिंता बढ़ गई है।
सभी नियमों का किया गया पालन
दरअसल स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल खोले जाने से पहले ही सभी तरह के कोरोना नियमों का पालन किया गया था, इसके तहत पहले क्लासरूम के सैनिटाइजेशन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। बावजूद इसके बच्चे बड़े समूह में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो डराने वाला है।