नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के मामले में कोर्ट ने जमानत अर्जी पर आदेश सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट अपना फैसला 4 मई को सुनाएगी। नुमान चालीसा विवाद को लेकर जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत याचिका पर मुंबई सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई। राणा के वकील ने बेल पर फैसले से पहले आरोप लगाया कि जेल में नवनीत राणा को मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। नवनीत राणा ने इस मामले में स्पीकर को भी चिट्ठी लिखी है। आज नवनीत राणा की बेल पर फैसला आना था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज कोर्ट पूरा ऑर्डर नहीं लिख पाई इस वजह से फैसला नहीं हो सका।
सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी दी थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ राजद्रोह और ‘‘विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा’’ देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। बाद में राणा दंपत्ति की तरफ से जमानत याचिका लगाई थी। फिलहाल राणा दंपति न्यायिक हिरासत में हैं, नवनीत राणा भायखला स्थित महिला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति पूर्वी महाराष्ट्र के तलोजा में स्थित जेल में बंद हैं।