फफक-फफक रोए … टिकट कटने पर शिंदे के विधायक का बवाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने महायुति में पालघर की सीट पर राजेंद्र गावित की उम्मीदवारी की घोषित किया है, जिससे पालघर विधानसभा क्षेत्र के शिंदे गुट के मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा खासे नाराज हैं. श्रीनिवास वनगा से पिछले कई घंटों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनकी पत्नी ने बताया कि उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आ रहे थे. श्रीनिवास वनगा सोमवार शाम से लापता हैं.

दरअसल, श्रीनिवास उन विधायकों में से है जो शिंदे के बागी होने के समय उनका साथ दिए थे, लेकिन उसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद उनका रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ. वो पार्टी से नाराज थे, लेकिन कई घंटे हो गए बिना बताए घर से निकले. श्रीनिवास अभी तक घर नहीं लौटे हैं, जिसके चलते उनके परिवार ने चिंता जाहिर की है.

टिकट न मिलने पर श्रीनिवास ने नाराजगी जताई थी और फफक-फफक कर रोने लग गए थे. उनकी खोज के लिए पालघर पुलिस ने 4 से 5 टीम बनाई हैं. श्रीनिवास की तलाश पालघर से लेकर उसके आसपास के जिले में हो रही है. उनके दोनों फोन बंद आ रहे हैं. आखिरी लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाश की जा रही है.

श्रीनिवास वनगा की पत्नी सुमन ने क्या कहा?

श्रीनिवास वनगा की पत्नी सुमन वनगा ने कहा, ‘श्रीनिवास कल से तनाव में थे. मेरे लिए इस समय जीने का कोई फायदा नहीं है, मैं इतना बुरा हूं कि मेरे बॉस ने मुझे छोड़ दिया है. कल वह कहते रहे कि मैं अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करूंगा. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे सुनने के मूड में नहीं थे. फिर वे शाम को घर से निकल गए. उन्हें फोन की भी जरूरत नहीं है, लेकिन वे वापस नहीं आए. मैंने उनके दोस्तों को भी बुलाया. उनसे पूछा था. मैंने उनके ड्राइवर, बॉडीगार्ड से भी पूछा. रात में अंधेरा था, उस अंधेरे में वे घर से बाहर निकले और तेजी से निकल गए.’

एकनाथ शिंदे ने दिया था आश्वासन

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने श्रीनिवास वनगा की पत्नी से भी बातचीत की. वनगा की पत्नी ने बताया कि श्रीनिवास वनगा से शिंदे ने कहा था कि वे दहानू विधानसभा देंगे, लेकिन वहां से भी कोई उम्मीदवारी नहीं दी गई. उस समय यह सोचा गया था कि उन्हें पालघर से उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन वहां भी उन्हें उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया. फिलहाल लोगों की अलग-अलग राय है. लोगों की अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं. एकनाथ शिंदे ने हमें आश्वासन दिया कि वह श्रीनिवास वनगा को विधान परिषद में भेजेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here