महाराष्ट्र में एनसीपी के गुट नेता और अहमदनगर विधायक संग्राम जगताप के दिवाली के दौरान कथित विवादित बयान को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मामले में सक्रिय होते हुए जगताप को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) भेजने का निर्णय लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जगताप ने लोगों से दिवाली की खरीदारी केवल हिंदू दुकानदारों से करने की अपील की थी, लेकिन इस आरोप को अजित पवार ने पूरी तरह गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियां पहले से तय हैं और किसी विधायक को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। पवार ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस तरह के बयानों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

अजित पवार ने संग्राम जगताप के जिम्मेदाराना रवैये पर भी टिप्पणी की और कहा कि जब उनके पिता अरुणकाका जगताप जीवित थे, तब सब ठीक था। अब अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ उन्हें पार्टी और जनता के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

संग्राम जगताप अहमदनगर (पूर्व अहिल्यानगर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और अब उनके इस बयान पर पार्टी की कार्रवाई से राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है।