अजित पवारशपथ ग्रहण से पहले ही खटपट सामने आने लगी है, एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया कि हमें भी शिवसेना की तरह एक कैबिनेट मंत्री पद मिलना चाहिए था. इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने भी ये कहा था कि उन्हें राज्यमंत्री का पद ऑफर हुआ था, लेकिन वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसलिए मना कर दिया. प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक उन्हें कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया है.

मैं कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं, अब राज्यमंत्री बनाया जा रहा था: प्रफुल्ल पटेलएनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शपथ ग्रहण से पहले बड़ा बयान दिया है, उन्होंने दावा किया है कि मुझे राज्यमंत्री बनाया जा रहा था. मैं कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं, इसलिए मैंने मना कर दिया. हालांकि सरकार से मतभेद पर उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हम सब साथ हैं.

पिछले 10 साल में जो काम किए उन्हें जारी रखेंगे: जी किशन रेड्डीतेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे. देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए, आतंकवाद को रोकने के लिए, गरीबों की सेवा के लिए, नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में जो भी काम किए हैं, उन्हें आने वाले 5 सालों में और भी उत्साह के साथ जारी रखेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा लेंगे शपथबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे, वह आज मोदी व अन्य सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा 2014 में भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं.

पीएम ने हमें बताया कैसा व्यवहार करना है: चंद्रशेखर पेम्मासानीनरेंद्र मोदी के साथ चाय बैठक में भाग लेने के बाद टीडीपी सांसद चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा कि- मोदी ने हमें बताया कि हमें कैसा व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि हम जो भी करेंगे, लोग उसे देखेंगे. उन्होंने हमें 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार करने के लिए भी कहा.

मोदी सरकार का शपथ ग्रहण एक ऐतिहासिक क्षणमोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि -यह मेरा सौभाग्य है कि मैं तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले रहा हूं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे समारोह के लिए आमंत्रित किया है.