फडणवीस की इतनी हैसियत नहीं…’वो रहेंगे या हम’ के बाद उद्धव का एक और हमला

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा हमला बोला है. पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ने कहा कि मैंने फडणवीस को कभी चैलेंज नहीं दिया, मैंने भाजपा को चैलेंज दिया. फडणवीस की इतनी बड़ी हैसियत नहीं है कि मैं उन्हें चुनौती दूं. मैं बहुत दिन बाद पुणे आया हूं. पुणे को बचाने के लिए मुझे जो कुछ करना होगा करूंगा.

उद्धव ने कहा कि मुझे पुणे का विकास करना है. मुंबई के साथ पुणे को भी लुटा जा रहा है. सड़क चाहे पुणे की हो या फिर मुंबई की हर जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं. संसद भवन में पानी टपक रहा है, राम मंदिर में पानी टपक रहा है.

उद्धव ने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी बड़ा हमला बोला. अमित शाह बताए उनका हिंदुत्व कैसा है? अमित शाह को संघ का हिंदुत्व मान्य है क्या? नीतीश कुमार, चंद्र बाबू नायडू हिंदुत्व वादी व्यक्ति हैं क्या? उद्धव ने कहा कि भाजपा ने सत्ता जिहाद शुरू किया है. सत्ता जिहाद का मतलब सरकार बनाने के लिए इंसान चुराया जाता है, उसे सत्ता जिहाद कहते हैं.

भगवा से घात दुश्मन ने नहीं गद्दारों ने किया- उद्धव

शिवसेना चीफ ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमे दूसरों का घर जलना नहीं सिखाया है. शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिन्दू नहीं. बीजेपी ने विश्वासघात किया है. शिवाजी का महाराष्ट्रा और धर्म को आगे ले जाने वाला हमारा हिंदुत्व है. भगवा से घात दुश्मन ने नहीं गद्दारों ने किया है. मेरा हर एक कदम शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे देख रहे हैं. आपने मेरी पार्टी और चुनाव चिन्ह चुराया है, मुझे न्याय देवता पर पूरा विश्वास है. कोर्ट से न्याय मिलने में देरी हो रही है, मुझे जनता से न्याय की अपेक्षा है.

उद्धव जी का दिमागी संतुलन खो गया है- फडणवीस

उद्धव के बयान पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा कि उद्धव जी का दिमागी संतुलन खो गया है और वो फ्रस्ट्रेशन में हैं और इस फ्रस्ट्रेशन में जिन शब्दों का इस्तेमाल वो कर रहे हैं, मुझे लगता है उस पर क्या उत्तर दूं? फडणवीस न आगे कहा कि ऐसी स्थिति मानसिक स्थिति बिगड़ने के बाद अगर कोई व्यक्ति बोलता है तो उसे जवाब नहीं देना चाहिए लेकिन इस भाषा के जरिए आपने ये साबित कर दिया की जो अमित शाह जी ने कहा था औरंगजेब फैन क्लब तो आप औरंगजेब फैन क्लब के हैं ये आपने दिखा दिया.

महाराष्ट्र में या तो फडणवीस रहेंगे या हम- उद्धव

दो दिन पहले ही उद्धव ने शिवसेना के मीटिंग में कहा था कि महाराष्ट्र में या तो हम रहेंगे या देवेंद्र फडणवीस. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शुरुआत से ही, जोड़ तोड़ की राजनीति की है. मैं आज इस मंच से ऐलान करता हूं कि जिसको जाना है वो अभी जाए, आज तक हमने इतना सहन किया है और अब तक टिका हूं, अब या तो वो रहेंगे या हम रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here