महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ-साथ महायुति के नेताओं ने जीत का साइन दिखाया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई। महायुति गठबंधन राज्य के विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है।

हम महाराष्ट्र के सभी नागरिकों के आभारी- फडणवीस
वहीं इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हम महाराष्ट्र के सभी नागरिकों के आभारी हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी में महाराष्ट्र के विश्वास को दर्शाता है। जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह महायुति की रिकॉर्ड तोड़ जीत है। हम पूरे महाराष्ट्र के आभारी हैं... हमने एमवीए की तरफ से उनके शासन के दौरान लगाए गए सभी स्थगन हटा दिए हैं।