महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की बंपर जीत के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर संशय बना हुआ है. परिणाम आए 3 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने यह कहते हुए सियासी माहौल को गरमा दिया है कि बीजेपी ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे.