हादसे में उजड़ा परिवार: एयर इंडिया विमान में एनसीपी नेता की बहू भी थी सवार

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल 265 लोगों की जान चली गई। विमान में 242 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। केवल एक व्यक्ति की जान बची, जबकि बाकी सभी मारे गए।

प्लेन ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद अचानक नीचे गिरने लगा। इसके बाद तेज विस्फोट के साथ विमान ज़मीन से टकराया।

क्रैश की चपेट में आया मेडिकल कॉलेज हॉस्टल

दुर्घटना का स्थान मेघानीनगर का रिहायशी इलाका था, जहां विमान बीजे मेडिकल कॉलेज से जा टकराया। उस वक्त छात्र हॉस्टल की कैंटीन में भोजन कर रहे थे। प्लेन के टकराने से कई छात्र मलबे में दब गए और कई की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से जो दृश्य सामने आए, वे बेहद भयावह और दिल दहला देने वाले हैं।

केबिन क्रू अपर्णा महादिक की भी मौत

इस फ्लाइट में सवार एयर इंडिया की वरिष्ठ क्रू मेंबर अपर्णा महादिक भी हादसे में जान गंवा बैठीं। उनकी उम्र 42 वर्ष थी। महाराष्ट्र एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया कि अपर्णा उनके रिश्तेदार परिवार की बहू थीं और मुंबई के गोरेगांव में रहती थीं। हादसे के समय अपर्णा का पति, जो खुद एयर इंडिया में कार्यरत है, दिल्ली में था। परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।

विमान में थे अंतरराष्ट्रीय यात्री

यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान कुल 242 यात्रियों को लेकर उड़ान पर था, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। फ्लाइट क्रू में दो पायलट और 10 अन्य सदस्य थे। DGCA के अनुसार, टेकऑफ़ के ठीक पांच मिनट बाद तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। दमकल, पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर मौजूद हैं। मृतकों की पहचान और शवों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। इस हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here