महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद रह चुकीं नवनीत राणा को धमकी मिली है। पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी देने वाले शख्स ने 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक पत्र के जरिए 10 करोड़ रुपए की मांग की धमकी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
11 अक्तूबर को कर्मचारी को मिला धमकी भरा पत्र
खबर के मुताबिक अमरावती की पूर्व सांसद को संबोधित धमकी भरा पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम आमिर बताया है। राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक धमकी भरा पत्र 11 अक्तूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला।
यौन शोषण की धमकी, 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी
शिकायतकर्ता के मुताबिक पत्र भेजने वाले ने कहा है कि उसने राणा के नाम की 'सुपारी' ली है। यौन शोषण करने की धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पत्र भेजने वाले शख्स का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले से जुड़े अलग-अलग पहलुओं की जांच भी कर रही है।
पति भी राजनीति में सक्रिय, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद चिंता बढ़ी
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की नृशंस हत्या के कारण धमकी भरा पत्र मिलने का यह मामला अधिक संवेदनशील है। सियासी करियर की शुरुआत निर्दलीय सांसद के रूप में करने वाली नवनीत राणा ने इस साल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके पति रवि भी राजनीति में सक्रिय हैं। रवि महाराष्ट्र के अमरावती जिले से ही बडनेरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।
चार महीने पहले घर में चोरी भी हुई, नौकर पर आरोप
इसी साल मई महीने में नवनीत राणा के आवास पर चोरी का मामला भी सामने आया था। पुलिस ने भाजपा नेता के पति रवि राणा के नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक अर्जुन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। आरोप के मुताबिक नवनीत राणा के आवास से दो लाख नकद की चोरी करने के बाद से ही वह फरार है।