महाराष्ट्र में एक टेंपो से 138 करोड़ का सोना बरामद हुआ है. यह बरामदगी पुणे पुलिस ने की है. सहकार नगर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक टेंपो को रोका था, जिसकी तलाशी लेने पर सोना मिला. पकड़ा गया सोना किसका है? इस बारे में टेंपो मालिक कुछ जानकारी या दस्तावेज नहीं दे पाया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है.

पुलिस का कहना है कि जिसने टेंपो मालिक को गोल्ड सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी थी, उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इनकम टैक्स की टीम को भी जानकारी दी गई है. इनकम टैक्स की टीम चेकिंग के बाद आगे की कार्रवाई करेगी और पता लगाएगी कि सोना अवैध रूप से ले जाया जा रहा था या वैध रूप से. हालांकि, टेंपो में सोने की डिलीवरी की बात पुलिस को भी हजम नहीं हो रही है.