सरकार का व्यवहार कौरवों की तरह, मलाईदार विभाग के लिए लड़ाई, बंटवारे पर पटोले का तंज

महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महायुति सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सरकार कौरवों की तरह व्यवहार कर रही है. ये लोग आपस में ही लड़कर खत्म होने वाले हैं. यह लड़ाई मलाईदार जिले और मलाईदार विभाग के लिए चल रही है. उन्हें लोगों के सवालों से कोई लेना-देना नहीं है. पटोले ने कहा है कि अभी तक पालक मंत्री पद के लिए भी उनके बीच लड़ाई होने वाली है.

पटोले ने आगे कहा कि इस सरकार में हिम्मत है तो मार्कडवाडी में बैलेट के जरिए मॉक पोलिंग कराए. यह सरकार जनता का वोट चुराकर सत्ता में आई है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना से ऐसा लग रहा है कि दाल में कुछ काला है.

चंद्रशेखर बावनकुले के बयान पर किया पलटवार

इस बीच मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की. इस आलोचना का जवाब पटोले ने भी दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नौटंकी और हिटलरवाद दो शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए. लोकतंत्र में तानाशाही का प्रयोग होता है.

जब लोग सड़कों पर आते हैं तो तलाशी अभियान चलाया जाता है और केस दर्ज किए जाते हैं. बीजेपी ऐसी पार्टी है जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती. उन्होंने आगे कहा कि बावनकुले के भाषण से यह तस्वीर सामने आती है कि हम लोगों पर लाठीचार्ज करेंगे, गोली मारेंगे और गुलाम बना लेंगे.

पटोले बोले- आने वाले बजट में घाटा ज्यादा होगा

वहीं, बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पटोले ने कहा कि पिछली बार अजित पवार ने 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. आने वाले बजट में घाटा ज्यादा होगा और इसका बोझ महाराष्ट्र की जनता पर पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी. चुनाव आयोग की कृपा से ये बहुमत में आये हैं. वे जनता की कृपा से नहीं आए हैं. पटोले ने कहा कि इस सरकार को बताना चाहिए कि वो महंगाई और किसानों के लिए क्या करने जा रही है. इस सरकार को किसी से कोई लेना-देना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here