मुंबई के वर्सोवा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी मुद्दे पर बहस के बाद नाबालिग लड़कियों के एक समूह ने स्कूल जा रही एक लड़की पर हमला कर रही है, जिसके बाद पुलिस ने हमला करने वाली लड़कियों, पीड़िता और उनके माता-पिता को बुलाकर फटकार लगाई है।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान
मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ये वीडियो तकरीबन दो हफ्ते पुराना है और इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इस पर संज्ञान लिया गया है। पुलिस के मुताबिक यारी रोड इलाके में स्कूल की छात्राओं ने स्कूल जा रही एक छात्रा का बुरी तरह पीटा है। वीडियो में हमला करने वाली लड़कियों ने स्कूल ड्रेस पहनी नाबालिग लड़की को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पिटते दिखाई दे रही है।

वीडियो वायरल करने वाले की तलाश जारी
वहीं इस मामले में पुलिस ने सभी लड़कियों के माता-पिता को थाने में बुलाकार फटकार लगाते हुए सलाह दी है कि ऐसे घटना दोबारा न हो। अधिकारी ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं कि वीडियो किसने प्रसारित किया। सोशल मीडिया एक्स पर पुलिस ने कहा, वर्सोवा में एक लड़की पर हमले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, निर्भया दस्ते (महिलाओं/बच्चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए विशेष सेल) ने जांच की। जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में दिख रही सभी लड़कियां नाबालिग हैं और एक ही इलाके की हैं। एक छोटी सी बात पर हुई बहस के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया।

पुलिस और निर्भया दस्ते ने इलाके में बढ़ाई गश्त
पुलिस ने आगे बताया कि वर्सोवा पुलिस अधिकारियों और स्नेहा फाउंडेशन नामक एक गैर सरकारी संगठन ने स्थानीय बाल कल्याण समिति के सदस्यों की मदद से सभी लड़कियों और उनके माता-पिता की काउंसलिंग की। पुलिस ने बताया कि निर्भया दस्ता मामले पर कड़ी नजर रख रहा है और घटनास्थल पर गश्त बढ़ा दी गई है।