प्रयागराज में शनिवार रात को पुलिस सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने गोली उस वक्त चलाई, जब अतीक और अशरफ मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। हत्या होने के पहले अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था, जिसके बाद गोली चलना शुरू हो गई।
इस बीच खबर सामने आई है कि गुड्डू को नासिक से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यूपी STF ने गुड्डू को गिरफ्तार किया है, जिसके लिए नासिक क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ ने मिलकर ऑपेरशन को अंजाम लिया, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अभी गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बताया जा रहा था कि अतीक का रिमोट ट्रिगर कहा जाने वाला गुर्गा गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने महाराष्ट्र के नासिक में कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा है। यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के नासिक में छिपे होने की जानकारी मिली थी। हालांकि जिसे लेकर दावा किया जा रहा है, वो एक होटल में वेटर है गुड्डू मुस्लिम नहीं है।
ताजा जानकारी के मुताबिक अभी गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नासिक पुलिस ने इसकी अहम जानकारी दी है। जिस व्यक्ति से पूछ हुई है वह गुड्डू मुस्लिम नहीं है। पुलिस ने जिस से पूछताछ की है वो एक होटल में वेटर है।