महाराष्ट्र में राजनीतिक में आज भी गहमागहमी देखने को मिल रही है. दोपहर बाद उद्धव ठाकरे शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे. वहीं असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे समूह की बैठक चल रही है. बैठक में आगे की कार्रवाई पर मंथन किया जा रहा है.

https://twitter.com/ANI/status/1540624370451697666?t=xLD0QVi1n-l2kQ9s5kcK4w&s=19