मुंबईः अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति मल रवि राणा से मुलाकात के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन निकलने के बाद ट्वीट कर कहा, ''शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया, मेरी कार के शीशे टूट गए, मैं घायल हो गया, बांद्रा थाने की ओर भागा।''  

https://twitter.com/ANI/status/1517920454207741952?s=20&t=avUbWvTtnwLxdKVFSTG5cQ

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, "पुलिस ने सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडों को खार पीएस पर इकट्ठा होने दिया। जब मैं बाहर निकला, तो गुंडों ने पथराव शुरू कर दिया और मेरी कार की खिड़की तोड़ दी, मुझे भी चोट लगी। यह मामला पुलिस की निगरानी में है।"

इससे पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, मैं रवि राणा और नवनीत राणा से मिलने खार पीएस जाऊंगा, देखते हैं मुझे कौन रोकता है। जो आज नवनीत राणा के यहां विरोध कर रहे थे, वे शिवसैनिक नहीं, गुंडे हैं। इस सरकार का अंत आ गया है, यहां के लोग घोटाले का पर्दाफाश करेंगे।