वीर सावरकर को गाली देने वाले को गले लगाकर घूम रहे: उद्धव ठाकरे पर बरसे पीएम मोदी

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. मुंबई में दिन की तीसरी रैली में बोलते हुए पीएम ने महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. मुंबई में रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र चुनाव में मेरी अंतिम रैली है.

पीएम ने कांग्रेस और अघाड़ी गठबंधन पर देश के विकास में अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग केवल तोड़ने में विश्वास करते हैं, लेकिन हमारी पार्टी जोड़ने में विश्वास करती है. इनके राजनीतिक इरादों से आपको सचेत रहना होगा. इनके लिए देश से ऊपर उनका दल है. महायुति के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, मेरे लिए आपके सपने ही मेरी प्रेरणा हैं, और उन्हें पूरा करने के लिए मैं जी-जान की मेहनत की गारंटी देता हूं.

राम मंदिर का विरोध किया था

कांग्रेस और अघाड़ी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, यह वही लोग हैं जो राम मंदिर का विरोध करते थे. ये लोग धारा 370 हटाने का भी विरोध करते थे. इनका काम सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करना है, जिससे इन्हें वोट मिलता रहे और ये लोग सत्ता में बने रहें और लूटते रहें. पीएम ने कहा कि जब देश आगे बढ़ता है, तो इनको तकलीफ होती है.

राहुल से बालासाहेब की तारीफ करवा दें

प्रधानमंत्री ने शिवसेना उद्धव पर तंज करते हुए कहा, गठबंधन में एक साथ लड़ रहे हैं, तो बालासाहेब के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रशंसा करवा कर दिखा दीजिए. शिवसेना को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, “वीर सावरकर को गाली देने वाले अब उन्हीं को गले लगाकर घूम रहे हैं.

पीएम ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग वीर सावरकर का अपमान करते हैं, बाबा साहेब का अपमान करते हैं और उनके संविधान का भी अपमान करते हैं. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने “एक है तो सेफ है” के नारे का जिक्र किया और कहा कि यदि हम संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.

इस रैली से पहले पीएम ने राज्य में दो और रैलियों को संबोधित किया. एक रैली संभाजी नगर में और दूसरी पनवेल में. संभाजी नगर में रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा था, यह चुनाव संभाजी को मानने वालों और औरंगजेब को मानने वालों के बीच है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here