महाराष्ट्र के पुणे-माणगांव रोड पर ताम्हिनी घाट में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक थार कार अनियंत्रित होकर करीब 500 फुट नीचे खाई में समा गई। दुर्घटना में वाहन में सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक पुणे के उत्तमनगर इलाके के रहने वाले थे और कोंकण घूमने के लिए घर से निकले थे।
फोन बंद मिलने पर परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, युवक सोमवार देर रात यात्रा पर निकले थे। मंगलवार को पूरे दिन उनके मोबाइल फोन बंद रहने पर परिजनों की चिंता बढ़ी और उन्होंने पुणे तथा माणगांव पुलिस थानों में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवकों की अंतिम लोकेशन के आधार पर खोज अभियान शुरू किया, जो ताम्हिनी घाट के पास मिली।
ड्रोन व रेस्क्यू टीमों की मदद से मिली कार
बुधवार सुबह सात बजे पुलिस, एसवीआरएसएस, शेलार मामा रेस्क्यू टीम और आरईक्यू रेस्क्यू दल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। ड्रोन और रस्सियों की मदद से घाटी की तस्दीक की गई, जहां उनकी थार (MH 14 HW 7575) क्षतिग्रस्त हालत में खाई में पड़ी मिली। वाहन में मौजूद सभी छह युवकों की मौत की पुष्टि की गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान इस तरह हुई है—
-
साहिल साधु गोटे (24)
-
शिव अरुण माने (19)
-
ओंकार सुनील कोली (18)
-
महादेव कोली (18)
-
प्रथम रावजी चव्हाण (24)
-
पुनीत सुधाकर शेट्टी (20)
ये सभी 18 से 25 वर्ष की उम्र के थे।
उत्तमनगर में शोक की लहर
बचाव दल ने कड़ी मशक्कत कर रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही उत्तमनगर क्षेत्र में मातम पसर गया है। परिजन सदमे में हैं और इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।